Saturday, November 17, 2007

अनुसंधान (The Research)

ग्वालियर किला भारत के एतिहासिक धरोहरों मे एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. अपने बचपन से मैं  ग्वालियर किले की तलहटी में पला हूँ. मेरा विद्यालय (मिस हिल स्कूल) इसके पास ही था, एवं हम बचपन से किले की दीवारों पर उकेरी गई मूर्तियों के पास जा कर उनको विस्मय एवं रोमांच के साथ देखते थे. छुट्टी मिलने पर हम पांच छ: मित्र अकसर किले की सैर पर जाते थे. अत: ग्वालियर किला मेरे मन में एक अमिट याद है.

Gwl0001

मानमंदिर के बाहर का हिस्सा

इस चिट्ठे के लिये मै एवं मेरे शिष्य जिजो ने लगभग एक महीना ग्वालियर में पडाव डाला एवं एतिहासिक सामग्री एवं उच्च क्वालिटी के लगभग 3000 छायाचित्र खीचे. इनके आधार पर इस चिट्ठे/जालस्थल में हम किले पर एक समग्र एवं सचित्र विश्वकोश प्रस्तुत करेंगे.

प्रतिलिपि अधिकार: इस चिट्ठे के सारे लेख एवं सारे चित्रों का प्रतिलिपि अधिकार इसके जालराजों के पास सुरक्षित है. लेकिन जो कोई लिखित (ईपत्र द्वारा भी चलेगा) अनुमति मांगेगा उसको तुरंत ही लिखित अनुमति दे दी जायगी. इस चिट्ठे पर प्रस्तुत चित्रों के उच्च क़्वालिटी के चित्र भी उपलब्ध करवा दिये जायेंगे. लिखित अनुमति के बिना सामग्री के उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायगी. प्रकाशन अधिकार के लिये webmaster@sarathi.info से संपर्क करें

आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें.

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: ग्वालियर-किला, मान-मंदिर, गूजरी-महल, पुरातत्व, पुरावस्तु, ग्वालियर-का-इतिहास, गोपाचल, सास, बहू-का-मंदिर, तेली-की-लाट, एक-पत्थर-की-बावडी, सिन्धिया-स्कूल, झांसी-की-रानी, ऊरवाई-गेट, गूजरी-महल-संग्रहालय, शाल-भंजिका, अस्सी-खम्बा-बावडी, दाता-बन्दी-छोड-गुरुद्वारा, सूरज-कुंड, जौहरकुंड, शास्त्री, शास्त्री-जे-सी-फिलिप, शास्त्री-जी, Gwalior-fort, maanamandir, Gujri-mahal, Goojri-mahal, teli-ki-laat, teli-ka-mandir, sas-bahu-ka-mandi, gwalior, history, archeology, tomar-kings, tomar-dynasty, jhansi-rani, rani-of-jhansi, shastri, shastri-jc-philip, johnson-c.-philip,

1 comment:

Anonymous said...

Unique and Interesting Idea for a blog!

Its remarkable to see how you are constantly using your energies in postive directions all the time to come up with such great projects and goodwill in general.

This is definitely inspirational for ppl like me.

I will defintely wait for further posts too.

Sir, since this is a national treasure, would it not be better if the strict copyright statement, that you have mentioned on the sidebar, is mentioned on EACH and EVERY blog post too, as the footer of the post and a simple (c) 2007 in the begining of each post, so that even where partial feed is going your link and copyright claim will go.

I may be wrong and I am sure you know the best but I sincerely hope you dont mind my taking the liberty to suggest this.

I wish you all the best for this endeavour of yours.

I am sure this innovative blog will inspire many more like it.

Great Work Sir!