जैसे जैसे इस चिट्ठे पर जानकारी बढती चली जायगी वैसे वैसे इस नक्शे में वह जानकारी एक एक करके भरी जायगी. अत: इस नक्शे को फिर से जरूर देखें. इस समय जिन स्थलों को संख्या से प्रदर्शित किया गया है उनका नाम नीचे दिया गया हैं. इन में से हर स्थान का वर्णन एवं चित्र अन्यत्र दिया गया है. याद रखें कि किले की कुल लम्बाई दो किलोमीटर के आसपास है एवं इसमें बहुत सारे इलाके कई कारणों से लोगों की पहुंच से बाहर है. जिन इलाकों में हम पहुंच सके थे, उनके वर्णन के लिये कई महीने लगेंगे.
1. ऊरवाई फाटक
2 एवं 3 अस्सी खम्बा बावडी
4. पुरावस्तु संग्रहालय
5. मानमंदिर
आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें.
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: ग्वालियर-किला, मान-मंदिर, गूजरी-महल, पुरातत्व, पुरावस्तु, ग्वालियर-का-इतिहास, गोपाचल, सास, बहू-का-मंदिर, तेली-की-लाट, एक-पत्थर-की-बावडी, सिन्धिया-स्कूल, झांसी-की-रानी, ऊरवाई-गेट, गूजरी-महल-संग्रहालय, शाल-भंजिका, अस्सी-खम्बा-बावडी, दाता-बन्दी-छोड-गुरुद्वारा, सूरज-कुंड, जौहरकुंड, शास्त्री, शास्त्री-जे-सी-फिलिप, शास्त्री-जी, Gwalior-fort, maanamandir, Gujri-mahal, Goojri-mahal, teli-ki-laat, teli-ka-mandir, sas-bahu-ka-mandi, gwalior, history, archeology, tomar-kings, tomar-dynasty, jhansi-rani, rani-of-jhansi, shastri, shastri-jc-philip, johnson-c.-philip,
2 comments:
It is really heartening to see someone making efforts for knowledge of our heritage and history.
Keep it up!
can we have very architectural plan of this fort-hill? Its for study.
Post a Comment